संभल, नवम्बर 12 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी सौरभ और कुलदीप मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर किसी काम से अनूपशहर गये थे। काम निपटाने के बाद वे देर शाम अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब उनकी बाइक गवां-अनूपशहर मार्ग पर गांव दीपपुर डांडा के समीप पहुंची, तभी सामने से भवावला गांव निवासी रतनपाल अपनी चाची केतकी के साथ अनूपशहर की ओर जा रहे थे। अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना देकर 108 एंबुलेंस मंगाई और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही रजपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना...