छपरा, फरवरी 14 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के गवांद्री नेपाल सिंह हाई स्कूल पल्स टू स्कूल में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर बना है जिसमें 17 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी । स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा होगी। वहीं गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पदाधिकारियों से शिकायत की जायेगी। तरैया में चार दिनों में 38 हजार लोगों ने खायी फलेरिया की दवा तरैया , एक संवाददाता। तरैया रेफरल अस्पताल के द्वारा कर्मियों ने प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों के अंदर कुल 38 हजार 300 लोगों को फलेरिया का दवा खिलायी है। अस्पताल के बीसीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस में स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र के भी बच्चे शामिल हैं। अब तक फलेरिया दवा खाने के बाद कोई दुष्प्रभाव का सूचना नहीं है। उक्त फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम म...