रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। स्टार्ट-अप्स भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को तेज कर रहे हैं। ऐसे में गवर्नेंस और कंप्लायंस को मजबूत और विश्वसनीय बनाने में कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। ये बातें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रविवार को सीसीएल के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में कही। वे इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से आयोजित पूर्वी क्षेत्र कॉन्वोकेशन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत-2047 के विजन को हासिल करने में कंपनी सेक्रेटरी का योगदान आवश्यक होगा। वहीं, आईसीएसआई के प्रेसिडेंट सीएस धनंजय शुक्ला ने कहा कि आईसीएसआई अपनी प्रोग्रेसिव पहल के जरिए गवर्नेंस को मजबूत कर रहा है। इस दौरान इंडियन आर्म्ड फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स, अग्निवीरों, शहीदो...