चक्रधरपुर, मई 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चक्रधरपुर में शनिवार को गवर्निंग बॉडी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में संस्थानिक विकास, शैक्षणिक विस्तार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दीर्घकालिक रणनीतियों पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने की। जबकि बैठक में कॉलेज के निर्देशक श्याम लाल महतो, महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर इनचार्ज डा. प्रीति बाला सिन्हा, मधुसूदन पब्लिक स्कूल के निदेशक बलराज कुमार हिंदवार, जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य डा. श्रीनिवास कुमार के आलावा कॉलेज की प्राचार्या खुशबू कुमारी और एमएमटीटीसी के विभागाध्यक्ष डा. शिव प्रसाद महतो उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत निर्देशक श्यामलाल महतो द्वारा संस्थान की वर्तमान शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के संक्षि...