धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव के गवर्निंग काउंसिल पद के एक उम्मीदवार विभाष कुमार महतो को मिले मतों की दोबारा गिनती रविवार को अधिवक्ताओं के भारी विरोध के बाद अधर में लटक गई। इधर, अधिवक्ताओं के विरोध को देखते हुए चुनाव ऑब्जर्वर संजय कुमार विद्रोही के आग्रह पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने पुनर्मतगणना की प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सचिव ने चुनाव कमेटी को पत्र भेजकर चुनाव में विजयी हुए सभी प्रत्याशियों की रिपोर्ट तलब की है। साथ ही गवर्निंग काउंसिल के एक उम्मीदवार की फिर से मतों की गिनती पर रोक लगा दी गई है। निर्धारित समय पर चुनाव कमेटी के वरीय सदस्य अयोध्या प्रसाद उर्फ मुनमुन बाबू, कामदेव शर्मा तथा सत्यप्रकाश सिंह रीकाउंटिंग के लिए पहुंच गए थे। रीकाउंटिंग स्थल पर गवर्निंग ...