सीवान, जुलाई 23 -- सीवान। जेड इस्लामिया पीजी. कॉलेज में आयोजित समारोह में वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. रामेश्वर कुमार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें चिकित्सा, सामाजिक सेवा, नवाचार और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। डॉ. रामेश्वर कुमार ने एमजीआईएम एस सेवाग्राम, वर्धा जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से उच्चतम शिक्षा प्राप्त की। बड़े महानगरों और विदेशों में करियर विकल्प होने के बावजूद उन्होंने सीवान जैसे पिछड़े जिले को अपनी सेवा का केन्द्र चुना। राज्यपाल ने भी कहा कि डॉ. कुमार जैसे समर्पित चिकित्सक ही सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं, जिन्होंने न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता स्थापित की, बल्कि समाज सेवा के माध्यम से लाखों लोगों को नया जीवन प्रदा...