नई दिल्ली।, अगस्त 15 -- कौन बनेगा उपराष्ट्रपति: जदगीप धनखड़ के इस्तीफे के कारण खाली पड़े उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ भाजपा के द्वारा फिलहाल किसी नाम का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि हाल के दिनों में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कई दौर की बैठक की है। हाल ही में एनडीए की एक बैठक के बाद अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर छोड़ दिया गया था। इस सबके बीच लंबे समय से अटके पड़े राज्यपालों और उपराज्यपालों के संभावित फेरबदल की योजना भी अब दोबारा गति पकड़ने लगी है। सूत्रों के मुताबिक, यह बदलाव पहले मॉनसून सत्र और आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव जैसी वजहों से टल गया था। पिछले कुछ दिनों में कई राज्यपाल और उपराज्यपाल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर चुके हैं। बुधवार को दिल्ली के उपराज...