नैनीताल, मई 30 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल का 20वां 'गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू हो गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को टी-ऑफ कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर से 177 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन 70 गोल्फरों ने खेल दिखाया। इनमें छह महिला, 46 सामान्य वर्ग और 18 जूनियर वर्ग के गोल्फर शामिल रहे। शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल ने एशियाई खेलों के (गोल्फ) स्वर्ण पदक विजेता एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अमित लूथरा, पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्त जफर इकबाल समेत स्कूली बच्चों और गोल्फरों का उत्साह बढ़ाया। राज्यपाल ने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स खेल, प्रकृति और आत्मिक शांति का संगम है। जहां खेलने से अलग अनुभव मिलता है। यह ट...