बगहा, अगस्त 3 -- बेतिया। रविवार को सुबह से शाम तक हुई झमाझम बारिश में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल के सी ब्लॉक में पानी घुस गया। सी ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर में भी जल-जमाव की स्थिति बनी हुई थी। जिसमें ग्राउंड फ्लोर में संचालित विभिन्न विभाग के कर्मी, मरीज व परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीज के परिजन ने बताया कि जीएमसीएच अस्पताल के सी ब्लॉक के चारों तरफ वर्षा का पानी खुले में बह रहा है। सी ब्लॉक में ब्लड बैंक, पैथलॉजी विभाग, बरामदें तक वर्षा का पानी पहुंच गया था। जल-जमाव के कारण कर्मियों को काफी दिक्कत हुई थी। बावजूद, सी ब्लॉक से पानी की निकासी व्यवस्था बेहतर नहीं हो रही है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण एसीएमओ कार्यालय, जीएनएम कॉलेज व पोस्टमार्टम रूम को जाने वाले रास्ते में करीब आधा फीट के आसपास पानी जमा रहा।इधर अस...