सीवान, मई 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। उद्योग विभाग व स्टार्टअप सेल, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सीवान में स्टार्टअप आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने भाग लेकर स्टार्टअप से जुड़ी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बिहार स्टार्टअप नीति 2022 से अवगत कराना, नवाचार व उद्यमशीलता की दिशा में प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के दौरान आइडिएशन चैलेंज का भी आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने अपने नवाचारी विचार प्रस्तुत किए। इन छात्रों के विचारों को जमीनी स्तर पर लागू करने योग्य बताया गया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में चयनित तीन छात्रों को उनके नवाचार पर पुरस्कार...