कटिहार, जुलाई 14 -- कटिहार। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के छात्रों ने एक बार फिर से संस्थान का नाम रोशन किया है। संस्थान के मनोज कुमार ने जानकारी दी कि संस्थान के पूर्व छात्र नवीन कुमार (बैच 2017-20) का चयन प्रतिष्ठित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में स्टाइपेंडरी ट्रेनी पद के लिए हुआ है। वहीं, अमित कुमार, दिलीप कुमार और चंदन कुमार (तीनों बैच 2014-17) का चयन एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) में जूनियर फोरमैन पद पर हुआ है। प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का ही परिणाम है कि आज हमारे छात्र देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे बीएआरसी और एनटीपीसी में चयनित हो रहे हैं। यह कॉलेज की शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकगणों की मेहनत को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...