काशीपुर, अप्रैल 16 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की स्थानीय शाखा से जुड़े पेंशनर्स एकजुट होकर एसडीम डॉ. अमृता शर्मा से उनके कार्यालय में मिले। मुख्यमंत्री को संबोधित 20 सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा। ज्ञापन में कहा कि पेंशनर्स के लिए गोल्डन कार्ड योजना ओपीडी में निशुल्क जांच की जाए, ओपीडी में समस्त जांच उच्च स्तरीय लैब से कराई जाएं, पेंशनर्स का डीडीओ को कोषागार को बनाया जाए, पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड योजना में समाहित किया जाए, निजी चिकित्सालय में उपचार कराए जाने की अनुमति दी जाए, पेंशनर्स से गोल्डन कार्ड का अंशदान 50 प्रतिशत लिया जाए समेत अन्य 20 मांग थी। एसडीएम ने इन मांगों को सुनकर यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को जल्द प्रेषित करने का भरोसा पेंशनर्स को दिया है। यहां मोहनलाल यादव, धीरज शर्मा, परशुराम गौर,...