दुमका, जुलाई 9 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर, जरदाहा, जरमुंडी में डिप्लोमा टूल एंड डाइ मेकिंग का कोर्स कर रहे फाइनल ईयर के छात्रों के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह सीनियर छात्रों द्वारा कॉलेज में बिताए गए समय, उनकी उपलब्धियां और योगदान को याद करते हुए जूनियर छात्रों ने आयोजित किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह में सीनियर छात्रों द्वारा सामुहिक रूप से केक काटा गया। मंच का संचालन डीटीडीएम 2023-27 के छात्र दीपक बास्की एवं अंगद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में जूनियर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य गीत, कविताएं और रोचक तथ्य प्रस्तुत किए गए। डीडीडीएम 2024 बैच के सुशील हेंब्रम, सुधांशु हेंब्रम, साइमन हेंब्रम, दिलीप मुर्मू और राहुल कुमार ने अपने-अपने नृत्य...