बागपत, जून 17 -- गल्हैता गांव में 600 मीटर कावड़ मार्ग के टुकड़े पर आर सी सी निर्माण कार्य का सोमवार को छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। विधायक ने इसे धर्मार्थ योजना के तहत पुराने ग्लहैता से नए ग्लहैता गांव तक स्वीकृत कराया। उन्होंने बताया कि मार्ग पर आर सीसी निर्माण हो जाने से शिवभक्त कावड़िये आराम से अपना सफर तय कर सकेंगे और साथ इसका ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा करने की बात कही हैं। ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और इस कार्य के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर, प्रवीण वालिया, मास्टर सुरेश राणा, अंकित, डॉ. सतेंद्र प्रजापति, रवि कुमार, रिंकू वालिया, अंकुर, संदीप, अनुज, सौरव, सचिन, कुलदीप, नितिन आदि उपस्...