मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक इलाके में एक दुकान के गल्ले से पैसे चुराने वाले को दुकानदार ने पकड़ लिया। जब उसे पैसे वापस करने को कहा तो उल्टा चोर दुकानदार को ही धमकी देने लगा। दरअसल, दुकान के गल्ले से पैसा निकालता आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। फुटेज के आधार पर दुकानदार ने आरोपित को पकड़ लिया। पैसे लौटाने के लिए कहने पर परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी देने लगा। पीड़ित दुकानदार अपनी पत्नी के साथ रविवार को थाने पहुंच कर इसकी शिकायत की है। उसके पुलिस को बताया कि डर से वह बच्चे को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। वह एक मंदिर से भी जुड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...