गोरखपुर, जून 14 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा पुलिस ने गल्ला व्यापारी के दुकान से 80 हजार रुपये चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से चोरी का 9950 रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के गौनर उसरहा निवासी संजीव पांडेय ने पुलिस को बताया कि गौनर के बाबू विशुनपुरा चौराहे पर गल्ले की दुकान है। 8 जून को दुकान पर बाइक से एक व्यक्ति आया और चावल का रेट पूछने के बाद चला गया। इसके बाद गल्ला व्यापारी पल्लेदार को बुलाने चला गया। वापस आया तो देखा कि गल्ले में रखा 80 हजार रुपये गायब था। सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि चावल का रेट पूछने वाला व्यक्ति दोबारा बाइक से वापस आया और चोरी कर चला गया। सीसीटीवी कैमरे में बाइक के नंबर की...