हाथरस, मई 2 -- फोटो 26 पहलगांव हमले के विरोध में अलीगढ रोड स्थित बंद सब्जी मंडी फोटो 27 पहलगांव हमले के विरोध में अलीगढ रोड स्थित बंद गल्ला मंडी। गल्ला व सब्जी मंडी रही बंद, किसान भी नही पहुंचे फसल लेकर पहलगांव हमले के विरोध में हाथरस बंदी के दौरान नहीं खुली आढ़तें हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। गुरुवार को पहलगांव हमले के विरोध में हाथरस बंद का ऐलान किया गया। इस दौरान शहर के अलीगढ रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी व गल्ला मंडी नहीं खुली। साथ ही किसान फसलों को लेकर मंडी नहीं पहुंचे। इस कारण मंडी में सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा रहा। मंडी में पहलगांव हमले का विरोध साफ देखा गया। शहर के अलीगढ रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी में अलग अलग सेक्टरों में फल सब्जी व गल्ला की चार सौ दुकानें हैं। इन दुकानों पर हर रोज सब्जियों की आवक होती है। इसके अलावा इन दिनों गेहूं ...