संतकबीरनगर, अप्रैल 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बेलहर क्षेत्र के लोहरसन के रहने वाले गल्ला व्यापारी बाप-बेटे के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने दो अलग-अलग गबन का मुकदमा दर्ज किया। बस्ती और सिद्वार्थनगर के रहने वाले पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। अब तक आरोपी-बाप-बेटे के खिलाफ कुल चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के महुआर के रहने वाले विकास पुत्र राम दिनेश का आरोप है कि वह गल्ला व्यापारी है और किसानों से नकद और उधार गल्ला खरीदते हैं। खरीदे गए गल्ले को बेलहर क्षेत्र के लोहरसन के रहने वाले लाइसेंसी दुकान जय अंबे ट्रेडर्स के आशीष गुप्ता व अशोक गुप्ता की दुकान पर 13 अगस्त 2024 व अन्य दिनों में बेचा था। उन्होंने कुल 742692 रुपये का गल्ला बेचा था। जिसमें उसे केवल 82692 रुपये मिला और 66...