एटा, सितम्बर 23 -- शहर के प्रमुख व्यापारी के दो बैंक खाता से दस लाख रुपये पार हो गए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद गल्ला कारोबारी को जानकारी हुई। मामले की शिकायत पर थाना साइबर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला सराय मिश्र निवासी राजीव बंसल ने थाना साइबर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि करीब एक माह पहले मोबाइल पर मैसेजा आया। पीड़ित ने बताया कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक में है। दो बार में खाते से पांच, पांच लाख रुपये ट्रांसफर हो गये हैं। बताया कि एक खाते से पांच लाख ट्रांसफर हुए और बाद में दूसरे खाते से जो एक रायस मिल के नाम खाता खुलवाया है। इससे भी पांच लाख रुपये ट्रांसफर हो गये हैं। दोनों खाते से दस लाख रुपये पार हो गए। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने साइबर थाना में जाकर शिकायत की। मामले में साइबर थाना पुलिस ने जांच की। जांच...