प्रयागराज, जुलाई 19 -- जारी बाजार के गल्ला व्यापारी राजकुमार केसरवानी की पत्नी राधा देवी को बंधक बनाकर हुई लूटपाट की घटना का व्यापारियों ने जल्द खुलासे की मांग की है। शनिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल मंडल प्रभारी जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी और सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल के नेतृत्व में डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार यादव से मुलाकात करके जल्द से खुलासे की मांग की। वहीं, व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें वफ्फ की जमीन पर निजी निर्माण कराने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...