कानपुर, नवम्बर 6 -- शिवली- रूरा मार्ग पर एक गल्ला व्यापारी की दुकान से चोरों ने दुकान में रखी गोलक पार दी। चोरों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुछ देर बाद जब व्यापारी का ध्यान गया तो वह सन्न रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन व संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है। गुटैहा गांव के रहने वाले सत्येंद्र सिंह उर्फ विक्रम का मकान रूरा -शिवली रोड पर बना है। यहीं पर वह गल्ला का कारोबार किए हैं। गुरुवार शाम को उनका पुत्र यश दुकान पर बैठा था। वह गोलक में ताला लगाकर किसी काम से घर के अंदर चला गया। इसी बीच चोरों ने उसकी गोलक पार कर दी। दुकान में वापस आया यश गोलक गायब देख सन्न रह गया। दुकानदार ने गोलक में करीब 55हजार रुपये रखे होने की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक लड़का ...