बांदा, दिसम्बर 17 -- बांदा, संवाददाता। घरेलू कलह से परेशान होकर गल्ला व्यापारी ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव केन नदी स्थित बांध के ऊपर पड़ा मिला है। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बनखंडी नाका मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय रोहित गुप्ता पुत्र भोलानाथ गुप्ता गल्ला व्यापारी था। वह मंगलवार की शाम घर से बिना बताए निकल गए। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। बुधवार की सुबह केन नदी स्थित बांध के ऊपर औंधे मुंह शव पड़ा मिला। लोगों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल किया तलाशी...