पटना, मई 29 -- भारतीय लोकहित पार्टी ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध थम नहीं रहा। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग-अलग पत्र लिखकर सलाह दी है कि पाकिस्तान के खिलाफ गोली अवश्य चले किंतु अपराधियों के लिए भी गोलियां चले। गुरुवार को जारी पत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम ने कहा कि बिहार में व्यवसायियों की प्रतिदिन हत्या हो रही है। उन्होंने वैशाली के महुआ में हुई गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी की हत्या मामले में कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...