हरदोई, नवम्बर 4 -- सांडी। सरकारी धान खरीद केन्द्रों पर किसानों संग मनमानी जारी है। मंगलवार को हद तो तब हो गई जब एक केन्द्र के प्रभारी ही किसानों को गायब मिले। मौके पर किसान से 1600 रुपये कुंतल के भाव में खरीदा गया धान सरकारी बोरियो में भरा जा रहा था। किसानों का आरोप है कि सरकारी खरीद आढ़तों में खरीदे गए धान से की जा रही है। वहीं उनको धान में कमियां बताकर लौटाया जा रहा है। अफसरों ने जांच कराने की बात कही है। मंगलवार को गल्ला मंडी स्थित मिले आरएफसी प्रथम पर 1847, द्वितीय 1835, तृतीय 1771, चतुर्थ 1620, पंचम 1760, एफसीआई 24 पीसीएफ सेमरिया 882 कुंतल धान खरीदा गया। वहीं पीसीएफ प्रभारी राजकुमार ने बताया कि वह बैंक में है। पीसीएफ सांडी के प्रभारी सरोज ने बताया कि अभी तक 1776 कुन्तल धान की खरीद की गई है। किसानों ने बताया कि इन दोनों केन्द्र प्रभार...