एटा, अक्टूबर 17 -- दीपावली से पहले जिले की प्रमुख खाद्यान्न मंडी में धान की आवक ने पिछले सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया हैं। किसान अपनी नई फसल लेकर बड़ी संख्या में मंडी पहुंच रहे हैं। इससे मंडी परिसर गुलजार है और मंडी समिति का राजस्व तेजी से बढ़ा है। एटा की प्रमुख खाद्यान्न मंडी में इन दिनों धान की आवक चरम पर है। गल्ला मंडी सचिव कपिल कुमार गुप्ता के अनुसार हर दिन औसतन 35 हजार से 40 हजार कुंतल धान बिक्री के लिए मंडी पहुंच रहा है। पिछले वर्ष की 01 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक की अवधि में गल्ला मंडी के अंदर 03 लाख 77 हजार 794 कुंतल धान की खरीद हुई थी। जबकि इस बार एक अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक मंडी के अंदर 04 लाख 15 हजार 207 कुंतल धान की खरीद हो चुकी है, जो कि पिछले साल से काफी अधिक है। धान की इस भारी आवक से मंडी में ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की ...