मैनपुरी, अगस्त 1 -- बरसात के बाद से गल्ला मंडी परिसर और मंडी तक आने वाला मार्ग बदहाल स्थिति में है। मार्ग की स्थिति को लेकर आढ़ती और किसान दोनों परेशान हैं। तहसील किशनी स्थित नवीन उप मंडी में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं परंतु आज तक सुनवाई नहीं हुई है। आढ़तियों, किसानों ने कहा कि यदि समस्या का समाधान न हुआ तो मंडी में ताला लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा। मंडी समिति के अध्यक्ष होशियार सिंह यादव के नेतृत्व में आढ़ती कई बार समस्या समाधान की मांग करते हुए प्रदर्शन भी कर चुके हैं। आढ़ती बताते हैं कि मंडी तक अनाज पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। एक रास्ता तहसील के सामने से व दूसरा किशनी-मैनपुरी रोड से मंडी तक जाता है। दुर्भाग्य से ये दोनों ही सड़कें बदहाल हैं और यहां से सुरक्षित निकलना किसी मुसीबत से कम नहीं है। फसल से लदे ट्र...