एटा, मई 29 -- जिले की मुख्य गल्ला मंडी परिसर में किसानों के लिए बने विश्राम गृह को पुलिस ने अपनी चौकी स्थापित कर ली। वर्तमान में मंडी परिसर में कहीं भी किसानों के आराम करने के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं है। प्रदेश स्तरीय मंडी में प्रतिदिन दूरदराज क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या किसान विभिन्न प्रकार के अनाज बेचने आते हैं। उन्हें आराम करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। गल्ला मंडी समिति ने मंडी निर्माण के दौरान ही किसानों के आराम करने के लिए चार-पांच कमरों का विश्राम गृह बनवाया था, लेकिन किसान उस विश्राम गृह का उपयोग नहीं कर सके। पुलिस ने मंडी परिसर में बने विश्राम गृह में गल्ला मंडी परिसर के नाम से चौकी बना दी। करीब 20 वर्ष पूर्व किसान विश्राम गृह में चौकी स्थापित होने के बाद से अब तक किसी अन्य स्थान पर किसानों के लिए विश्राम गृह की व्यवस...