एटा, फरवरी 4 -- गल्ला में मंडी की ओर से सफाई कराई गई। वर्षों से अटे पड़े नालों की सिल्ट निकाली जा रही है। सड़कों के किनारे का अतिक्रमण भी हटाया गया है। मंडी में नए आठ शौचालय भी बनाए जाएंगे। इससे मंडी में व्यापारियों के अलावा आने वाले किसानों को भी लाभ मिल सके। हिन्दुस्तान बोले के तहत गल्ला मंडी का मुद्दा उठाया था। गल्ला मंडी की समस्याओं का समाधान होने की कगार पर है। लंबें समय से बंद पड़े नालों की सफाई का काम शुरू हो गया है। इन नालों की वर्षो से सफाई नहीं हुई थी। सफाई इससे व्यापारियों और किसानों को बहुत समस्या होती थी। बरसात के दिनों में व्यापारियों का अनाज नालियों में बहकर चला जाता था। सड़क किनारे का अतिक्रमण भी मंडी की ओर से हटाया गया है। अतिक्रमण के कारण सीजन के समय में जाम लग जाता था। पूरी मंडी के लोग परेशान रहते थे। सोमवार और मंगलवार ...