उरई, जनवरी 15 -- कालपी। नोडल अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई रखने के निर्देश दिए है। जिले के नोडल अधिकारी ने उसरगांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यापारियों से संवाद कर परिसर को सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी उपनिदेशक कृषि संजय कुमार सिंह को निर्देश दिए कि मंडी परिसर में आवारा गोवंश की रोकथाम की जाए उसके अलावा सफाई भी दुरूस्त रखें। किसानों को किसी भी प्रकार की घटतौली का सामना न करना पड़े इसके लिए उन्होंने दुकानों पर कांटा की नापतोल भी की। इस मौके पर गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह शिशु यादव ने अवगत कराया की मंडी में नीलामी चबूतरे के अलावा कई दुकानों के सामने के टीन सेट टूट गए हैं और दुकानों के सामने भी परिवहन विभाग द्वारा सीज किए...