हाजीपुर, जुलाई 27 -- महुआ थाने के मधौल पश्चिम टोला की घटना, नगदी के अलावा विभिन्न सामान ले गए चोर महुआ, एक संवाददाता। गला दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोरों ने नगदी समेत हजारों के सामान चोरी कर ली। घटना का अंजाम शुक्रवार की रात महुआ के मधौल स्थित अंकुर जेनरल स्टोर में दिया। शनिवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो एस्बेस्टस टूटा और सामान बिखरा देख सन्न रह गया। महुआ थाने के मधौल निवासी दुकानदार बैजू चौधरी ने बताया कि माधौल पश्चिम टोला काली स्थान के नजदीक वे किराना दुकान खोल रखे हैं। बीते शुक्रवार की देर शाम 10:30 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह 5 बजे जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का एस्बेस्टस हटा पाया। दुकान से बिक्री के 80 हजार रुपए नगदी के अलावा तेल, चावल, साबुन, सर्फ, बिस्किट, काजू, किशमिश आदि भी ले गए। इधर सूचन...