एटा, अगस्त 12 -- शहर के प्रमुख गल्ला कारोबारी के घर से 70 लाख रुपये से अधिक की चोरी कर ली गई। घर के दरवाजे बंद रहे। सुबह जानकारी होने पर देखा तो कमरे का एसी निकला हुआ था। एसी के रास्ते ही निकलकर भाग। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। इस चोरी का आरोप पिछले 28 वर्ष से घर में रहे बहनोई पर लगा है। मामले की तहरीर कोतवाली नगर में दी गई है। पुलिस की टीमें इस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली नगर के धानमील कालोनी निवासी राजीव बंसल ने बताया कि बहनोई संजीव अग्रवाल पुत्र ब्रजनंदन अग्रवाल निवासी विजय नगर कोतवाली नगर उनके पास 28 वर्षों से रह रहे हैं। घर में रुपये, जेवरात कहां रखे हुए है, उन्हें इसकी जानकारी बहनोई को होती थी। बताया कि वह आढ़ती हैं और सुबह-सुबह मंडी चले जाते हैं। सोमवार की रात को घर के लोग सो गए। मैन दरवाजे पर ताला हुआ था। मंगल...