कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर देहात/ शिवली,संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के अरशदपुर गांव से सोमवार दोपहर बाद बैंक में पैसे जमा करने जाने की बात कहकर घर से निकले एक ग़ल्ला कारोबारी का मंगलवार को नया पुरवा के पास एक खेत में रक्तरंजित शव पड़ा मिला। इसकी जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अफसरों के छानबीन करने व फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। अरशदपुर गांव का रहने वाला बाइस वर्षीय राजा बाबू पुत्र संतराम ग़ल्ला का कारोबार किए था। सोमवार दोपहर बाद वह बैंक में रुपये जमा करने जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक उसके वापस घर नहीं आने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार सुबह केशरी नेवादा- भेवान नहर मार्ग किनारे नयापुरवा गांव...