मैनपुरी, नवम्बर 18 -- चौकी क्षेत्र स्थित गल्ला उपमंडी का मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जगह-जगह बने गड्ढे, टूटी सड़क और कीचड़ भरा रास्ता राहगीरों, व्यापारियों और किसानों के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। लंबे समय से बदहाल सड़क की स्थिति को लेकर मंडी के व्यापारी लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। मंडी व्यापारियों ने बताया कि वे कई बार लिखित शिकायतें दे चुके हैं और हड़ताल भी कर चुके हैं, परंतु प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सड़क की बदहाली के कारण मंडी में आवागमन बाधित रहता है, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। इससे क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समस्या से परेशान व्यापारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर डीएम से मंडी मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दु...