बहराइच, जनवरी 28 -- बहराइच, संवाददाता। फल व सब्जी मंडी के सामने पटरियों पर अवैध अतिक्रमण की वजह से हर समय जाम के हालात से निपटने को लेकर मंगलवार को नगर पालिका व यातायात विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। बुलडोजर से पटरियों व नालों पर बने स्थाई व अस्थाई निर्माण व दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया। पुलिस व पीएसी की मौजूदगी को देखते हुए अतिक्रमणकारी भी सहमे रहे। कई लोग जुर्माने के डर से सामने भी नहीं आए। इससे सामानों के जब्तीकरण की भी कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण में जकड़े शहर को निजात के लिए नगर पालिका की ओर से कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कैलाश होटल से लेकर आसामारोड तक सड़क की दोनों पटरियों व नालों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोपहर बाद शुरू की गई। सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्र ने बताया कि इस सड़क पर फल व सब्जी के साथ गल्लामंडी भी...