चम्पावत, अगस्त 19 -- लोहाघाट। भारी बारिश के कारण गल्लागांव-तड़ीगांव मोटर मार्ग में मलबा आ गया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए। यात्री निर्मल सिंह, हरीश चंद्र और कैलाश सिंह ने बताया कि मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना आपदा विभाग को दी। सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद मशीन से मलबा हटाया। इसके बाद यहां से आवाजाही सुचारू हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...