महाराजगंज, नवम्बर 7 -- महराजगंज। शहर के बिस्मिल नगर वार्ड नंबर 21 निवासी रीना वर्मा पत्नी संतोष वर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपित नफीस अहमद निवासी मिठौरा, आसिफ निवासी कम्हरियां और नदीम निवासी मिठौरा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपितों ने पीड़िता के रिश्तेदार को गल्फ देश में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये लिए, पर न नौकरी मिली न पैसे लौटे। रुपये मांगने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई। काफी समय तक कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की ज...