गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद। ऑटो में बगल में बैठी महिला ने स्कूल से लौट रही अध्यापिका के गले से सोने की चेन चोरी कर ली। चेन गायब देख अध्यापिका ने अपनी सहकर्मी की मदद से तलाशी ली तो महिला से चेन बरामद हो गई। इसके बाद अध्यापिका आरोपी महिला को लेकर विजयनगर थाने पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया। सिद्धार्थ विहार की अपेक्स द क्रेमलिन सोसाइटी में रहने वाली पूजा गौतम का कहना है कि वह इंदिरापुरम स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापिका हैं। 14 जुलाई की दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी सहकर्मी के साथ ऑटो से घर लौट रही थीं। जब ऑटो सिद्धार्थ विहार मोड़ पर पहुंचा तो पास में बैठी अनजान महिला ने उनके गले से सोने की चेन चोरी कर ली। हाथ गले पर पड़ा तो उन्हें चेन गायब होने का पता चला। हड़बड़ाहट में उन्होंने ऑटो रूकवाया और सहकर...