नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- रश्मिका मंदाना की एक झलक भी फैंस के लिए काफी होती है। रश्मिका ने अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर की है। दरअसल, मिस मंदाना लॉस एजल्स पहुंची थीं। जहां पर उन्होंने लक्जरी ज्वैलरी लेबल स्वारोस्की के 130 साल पूरे होने के खुशी में सेलिब्रेट हो रहे इवेंट को अटेंड किया। जहां उनका लुक हर किसी का अटेंशन चुरा रहा है। विदेशी हसीनाओं के सामने उनका लुक हर किसी को फीका बना रहा है। ब्लैक एंड व्हाइट कलर की फिगर फिटिंग ड्रेस में रश्मिका गजब की हसीन दिख रही थीं।स्वारोस्की इवेंट में रश्मिका का अट्रैक्टिव लुक खास इवेंट के लिए रश्मिका ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस को चुना था। जिसके साथ स्टनिंग ज्वैलरी पीस लुक को शानदार बना रहे थे। नेकपीस के साथ कमर पर पहनी वेस्टबैंड पूरे लुक को खास बना रही थी।ब्लैक एंड व्हाइट ड...