शाहजहांपुर, मार्च 16 -- बंडा। बंडा में एक युवक ने नाग पकड़ लिया और उसे अपने गले में डाल कर टहलता रहा। इस दौरान नाग ने युवक को डस लिया। युवक को परिवार वाले लेकर झाड़फूंक कराने ले गए, बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की मौत हो गई। कस्बा बंडा के मोहल्ला ताजपुर निवासी 25 वर्षीय पुत्र मुकेश घर में अपने पिता के साथ रहता था। रविवार सुबह 11 बजे घर में एक नाग निकल आया तो मुकेश ने उसे पकड़ लिया। खेल दिखाने के लिए मुकेश ने नाग को अपने गले में पहन लिया। खेल-खेल में सर्प ने उसको काट लिया। जब मुकेश की हालत बिगड़ी तो उसके परिवार के लोगों ने झाड़फूंक के लिए इधर-उधर दौड़ भाग की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो परिवार के लोग बंडा के सीएचसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया, लेकिन परिवार वाले अभी भी झाड़फूंक का इंतजार कर रहे हैं।

हि...