गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- ट्रांस हिडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन में युवक को मृत हालत में घर के बाहर छोड़ने के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत गले में खाद्य पदार्थ फंसने और सांस रुकने की वजह से हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गले में हड्डी फंस गई थी। हिरासत में लिए उसके दोस्तों ने भी यही बयान दिया है। विक्रम एंक्लेव निवासी सचिन भाटी सोमवार को चार दोस्तों संग बाहर गया था। रात को उसके दोस्त घर के बाहर सचिन को मृत अवस्था में छोड़ गए थे। पुलिस के अनुसार सचिन भाटी अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इस दौरान खांसी आने के कारण उसके गले में मुर्गे की हड्डी अटक गई। इसके कारण वह बेहोश हो गया। इससे उसके सभी दोस्त डर गए और उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाने की जगह घर के बाहर छोड़कर भाग गए। सूत्रों ने बत...