नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- मलाइका अरोड़ा कैमरे के सामने आए और कपड़ों की बात ना हो, ऐसा कम ही होता है। 52 की उम्र में अपनी अदाओं से हर किसी घायल कर देने वाली मलाइका का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है। जिसमे वो अपने गॉर्जियस लुक के हर किसी को हैरान कर रहीं। लेकिन उनका ये गॉर्जियस लुक उनके यूनिक कपड़ों को और भी ज्यादा स्पेशल बना रहा। गले में स्टील की प्लेट वाले कॉलर और स्कर्ट पर बनी जैकेट वाली डिजाइन ड्रेस को बिल्कुल हटके बना रही है।कैसी है मलाइका अरोड़ा की ये यूनिक ड्रेस मलाइका अरोड़ा ने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमे मेकअप से लेकर आउटफिट तक सबकुछ खास था। स्टनिंग कॉर्सेट स्टाइल टैंक टॉप के साथ म्यूट बीज कलर की स्कर्ट को वियर किया है। जिसकी डिजाइन किसी जैकेट के जैसी है। स्कर्ट की बैक पर कॉलर डिजाइन बनाई गई है। वहीं साथ में फ...