मधुबनी, अगस्त 20 -- झंझारपुर। 11 वर्षीय बालिका को सांप काटने के बाद अनुमंडल अस्पताल सोमवार रात को लाया गया,डॉक्टर प्रयास के बाद भी बालिका की मौत हो गयी। चिकित्सकों के अनुसार बालिका का उचित उपचार करने के बाद भी उसके हालात में सुधार नहीं हो पा रही थी,जिसके बाद उसे मधुबनी रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल आने के क्रम में उसकी रास्ते में मौत हो गयी। बालिका के गर्दन में सर्प ने काटा था। फुलपरास के कोनार गांव निवासी मोहम्मद अनवर की 11 वर्षीय पुत्री परवीन खातून को घर में सोते समय तकिए के नीचे सांप जाकर काट लिया। इलाज करने वाले डॉक्टर विमलेंदु ने बताया कि गर्दन पर सर्पदंश होने के कारण इसका असर काफी तेज हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...