गंगापार, दिसम्बर 2 -- मंगलवार सुबह एक बाइक सवार लालतारा पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल भरवाकर आपने घर की ओर जा रहा था कि डाबर पुलिया मोड़ पर कार्य चल रहा था। जैसे ही मोड़ पर तेज रफ्तार से निकला सडक पर लगी नायलान की रस्सी गले में फस गई और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के अनुसार खीरी थाना क्षेत्रके हरदिया गांव निवासी 30 वर्षीय रवीन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार सिंह लालतारा पेट्रोल पंप पर अपने बाइक में तेल भरवाकर घर जा रहा थे। जैसे ही वह डाबर गांव पहुंचे वह डाबर पुलिया से लालतारा नहर के किनारे पटरी पर चल रहे कार्यकारी निर्माण कार्य मैं लगाई गई रस्सी में फंस गये। मौजूद लोग आनन-फानन में निजी...