पूर्णिया, मई 28 -- रूपौली, एक संवाददाता। टीकापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में एक व्यक्ति ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक 43 वर्षीय विकास चौधरी कुमार था। घटना की सूचना मिलते ही टीकापट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक की पत्नी रूना देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर कहा कि मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे वह मायके जा रही थी। पति ने मायके जाने से मना किया। पति के द्वारा मना करने के बाद भी वह मायके के लिए घर से चल पड़ी। ग्रामीणों से सूचना मिली कि पति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है जिसे तत्काल अगल-बगल के लोगों ने इलाज के लिए रूपौली रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रूना देवी का कहना था कि पति की मानसिक स्थि...