संतकबीरनगर, मई 12 -- नाथनगर (संतकबीरनगर), हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र के एक गांव में आत्महत्या कर रहे एक युवक को पुलिस ने समय से पहुंचकर बचा लिया। खिड़की-दीवार तोड़कर पुलिस ने फांसी का फंदा डाल चुके युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बच गई। घरेलू दिक्क्तों की वजह से युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस की सक्रियता की ग्रामीण सराहना कर रहे हैं। थाना प्रभारी महुली रजनीश राय ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे महुली पुलिस को सूचना मिली कि काली जगदीशपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव के करीब 22 वर्षीय एक युवक ने अज्ञात कारणों से घर के अन्दर ही फांसी का फंदा लगा लिया है। परिजनों के शोर मचाने पर मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। इस बीच चौकी इंचार्ज अमित कुशवाहा और कांस्टेबल सनी यादव, कांस्टेबल सुदीप कुमार, कांस्टेबल ...