बेगुसराय, फरवरी 24 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना के सिंघौल वार्ड नं. 02 में गले में फंदा लगा महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि रविवार की रात किराना दुकानदार पवन साह का पत्नी के साथ मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद सोमवार की सुबह उनकी 27 वर्षीया पत्नी कोमल देवी का शव मिला। उसके गले में फंदा लगा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा मृतका के मायका वालों को सौंप दिया। बखरी थाना के सलौना निवासी मृतका के पिता विश्वंभर साह ने बताया कि वर्ष 2016 में हिन्दू रीति रिवाज से बेटी की शादी पवन साह के साथ की थी। सोमवार की सुबह उनके दामाद ने मोबाइल से सूचना दी कि कोमल का बीपी लो हो गया है। डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया है। उसके बाद वे लोग परिवार के साथ करीब 10 बजे सिं...