बोकारो, सितम्बर 24 -- दसवीं की पढ़ाई करने वाले 15 वर्षीय छात्र आशु कुमार का शव उसके सेक्टर दो स्थित घर से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है। मृतक छात्र का शव बेड पर बैठे हुए स्थिति में था। इसके अलावा कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था। ये तमाम तथ्य छात्र के मौत को संदेहास्पद बनाती है। सिटी पुलिस ने मंगलवार को उसके पिता सेक्टर दो 1-123 निवासी तरूण कुमार के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है। पुलिस छात्र के संदिग्ध अवस्था में मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है, उसके मोबाइल के साथ सहपाठियों व दोस्तो को खंगाला जा रहा है। शाम को छात्र के वापसी में देर पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरु की। कई बार फोन किया, पर उसने फोन भी नहीं उठाया। उसके दोस्त भी उसकी तलाश में इधर उधर भटक रहे थे। इस बीच शाम छह बजे घर से सूचना मिली कि ज...