बस्ती, दिसम्बर 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के जयपुरवा (ओरीजोत) मोहल्ले में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक अपने मकान के सेकेंड फ्लोर (द्वितीय तल) से गले में रस्सी बांधकर कूद गया। प्रथम तल की खिड़की के पास आकर रस्सी के सहारे झूलने के कारण उसकी मौत हो गई। कूदने से हुई तेज आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग बाहर निकले तो यह मंजर देख दंग रह गए। फंदे से लटकने के कारण युवक की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना डायल 112 व रोडवेज पुलिस चौकी पर दी गई। थोड़ी देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद सीढ़ी का प्रबंध कर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पूछताछ कर छानबीन की जा रही है। जयपुर...