नई दिल्ली, मई 5 -- दिल्ली के करावल नगर की एक नमकीन फैक्टरी में शनिवार को एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के गले में फंदा लगा था लेकिन उसकी लाश जमीन पर पड़ी पाई गई। यही नहीं उसका चेहरा भी खून से सना था। ऐसे में परिजनों का दावा है कि युवक की बुरी तरह से पिटाई के बाद उसकी हत्या की गई है। आरोपियों ने साजिश के तहत कत्ल की वारदात को आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की है।क्या बोली पुलिस? वहीं, पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ हो सकेगा। शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि युवक ने फंदे से लटक के जान दी। लेकिन इलास्टिक से बनाया फंदा शव के भार से टूट गया और शव नीचे गिर गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।यू...