पटना, मार्च 12 -- बिहार विधान मंडल का बजट सत्र जारी है। बुधवार को भी सदन के बाहर और भीतर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। इस दौरान तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद अनोखे अंदाज में सदन की कार्रवाही में भाग लेने पहुंचे। शिक्षकों के वेतन और अन्य समस्याओं की मांग से सबंधित पोस्टर लेकर वे विधान मंडल परिसर में दाखिल हुए तो सबकी नजरें उनपर टिक गईं क्योंकि उन्होंने एक पोस्टर अपने गले में भी लटका रखा था। होली के अवसर पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं दिए जाने पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। बंशीधर व्रजवासी ने कहा कि शिक्षकों को होली के समय भी वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे वे त्योहार के मौसम में आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से जवाब मांगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में शिक्षकों को पि...